Happy Diwali Wishes, Quotes & Message in Hindi | दिवाली विशेज, मैसेज, कोट्स, इमेज, ग्रीटिंग्स, फेसबुक और व्हाट्सएप स्टेटस | diwali 2023 wishes quotes messages thoughts images whatsapp status
दीपों का ये पावन त्योहार…आपके लिए लाए खुशियां हजार…लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार…हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार !
हिंदू धर्म में दिवाली का त्योहार बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन भगवान श्री राम चौदह वर्ष का वनवास काटकर आयोध्या लौटे थे। इस खुशी में लोगों ने चारों तरफ दीए जलाए थे। त्योहार के मौके पर अपने शुभचिंतकों को बधाई दी जाती है। इस खास मौके पर आप इन मैसेज के जरिए अपने प्रियजनों को दिवाली की बधाई दे सकती हैं।
दिवाली विशेष इन हिंदी (Diwali Wishes in Hindi)
1.दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाए खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार !
Happy Diwali !
2.आसमान है रोशन पटाखों की रोशनी से,
खुशी का मौसम है चारों दिशाओं में,
आई दीपावली ढेर सारा प्यार लाई,
हर एक घर में चमक की मस्ती छाई !
3.गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।
दिवाली कोट्स इन हिंदी (Diwali Quotes in Hindi)
4.दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार !
Happy Diwali !
5. किसी के साथ वाली,
किसी के एहसास वाली,
कुछ नई सी, कुछ पुरानी-सी
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार।
इसे भी पढ़ें: Diwali 2023: दिवाली से जुड़ी इन रोचक बातों को आप भी जान लें
दिवाली 2023 मैसेज इन हिंदी (Diwali Message in Hindi)
6. सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
देव दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं !
Happy Diwali 2023 !
7.हर दम खुशियां हो साथ,
कभी दमान न हो खाली,
हम सब की तरफ से,
विश यू हैप्पी दिवाली!
इसे भी पढ़ें: Diwali 2023: भारत के इन हिस्सों में अलग तरीकों से मनाया जाता है दिवाली का त्यौहार
दिवाली 2023 स्टेटस इन हिंदी (Diwali Status in Hindi)
8. खुशियों का पर्व है दिवाली
मस्ती की फुहार है दिवाली
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली
अपनों का प्यार है दिवाली !
दिवाली की हार्दिक बधाई !
9.घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाए दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली 2023।
10.आई-आई दिवाली आई,
साथ में कितनी खुशियां लाई,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई!
11. मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना !
Happy Diwali 2023 !
12. तुम्हारे यहां धन की बरसात हो,
लक्ष्मी का वास हो,
हर दिल पर तुम्हारा राज हो,
घर में शांति का वास हो,
दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं!
13. लक्ष्मी जी के आंगन में है,
सबने दीपों की माला सजाई,
दिवाली के इस पावन अवसर पर
आपको कोटी कोटी बधाई।
Happy Diwali!!
14. दिवाली के दीयों की रोशनी
हमारे जीवन को प्रकाशित करे,
सजावट हमारी समस्याओं को दूर करे
मिठाइयाँ हमारे जीवन में खुशियाँ लेकर आएँ
Happy Diwali!!
15. साथ में मनाए गए पलों की यादें
ऐसे क्षण जो मेरे दिल में हमेशा के लिए जुड़े हुए हैं
इस दिवाली मुझे और भी मिस करो।
Happy Diwali 2023!
आप भी इन मैसेज के जरिए दिवाली के शुभ त्योहार पर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: freepik